140 भाषाओं में गाना गाने वाली Sucheta Satish कौन है ?

अभी कुछ दिनों से ट्विटर (X) पर #worldrecord #suchetasatish @SatishSuchetha काफी ट्रेंड कर रहा है. जब कोई हैशटैग ट्विटर (X) पर ट्रेंड करता है इसका मतलब कुछ ना कुछ ऐसा है जो लोगो का ध्यान आकर्षित कर रहा है. ऐसा ही हमारे भारत की बेटी ने किया है जिसका नाम है सुचेता सतीश (Sucheta Satish)। सुचेता सतीश ने दुबई में कुछ ऐसा कर दिखाया है जो आज तक पुरे विश्व में कोई नहीं कर पाया। इसलिए सुचेता सतीश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. हैशटैग के साथ ही सुचेता सतीश के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. इसलिए इस आर्टिकल में हमने सुचेता सतीश (Sucheta Satish) के बारे में कुछ जानकारी एकत्रित की है. क्यों की लोगो काफी उत्सुक होते है ऐसे लोगो के बारे में जानने के लिए.

सुचेता सतीश (Sucheta Satish) कौन है ?

सुचेता सतीश केरल की रहने वाली है लेकिन अब उनका परिवार दुबई में रहता है. सुचेता सतीश (Sucheta Satish) भी अपने परिवार के साथ ही रहती है. जब वह मात्र 2 साल की थी तब उनका परिवार दुबई चला गया था. सुचेता की पढाई भी दुबई में हई। इनका जन्म 17 अगस्त 2005 को हुवा। सुचेता सतीश के पिता का नाम डॉ. टीसी सतीश और माता का नाम अयिलियथ सुमिता है. इनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम सुशांत सतीश है. सुशांत सतीश सुचेता के बड़े समर्थक है. 2024 में वह 18 वर्ष की हो चुकी है.

सुचेता सतीश की शुरूआती संगीत शिक्षा

आपको सुनकर हैरानी होगी की सुचेता (Sucheta Satish) ने मात्र 3 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उनके माता – पिता ने मात्र 4 साल की उम्र में ही कर्नाटक संगीत की ट्रैंनिंग देना शुरू कर दिया। इस ट्रेंनिंग के सुचेता सतीश के पहले गुरु श्रीमती पद्मावती और सुश्री एनी डोमिनिक रहे. इसके बाद हिंदुस्तानी संगीत की शिक्षा प्रारम्भ हुयी। मात्र 10 साल की उम्र में बनारस घराने की गुरु श्रीमती सुजाता हरीशकुमार और श्री जयाप्रसाद से यह शिक्षा भी प्रारंभ कर दी. अब वह श्रीमती आशा मेनन से संगीत की शिक्षा ले रही है.

सुचेता सतीश के रेकॉर्डस

सुचेता सतीश ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड केवल उन्ही के नाम होता है जो दुनिया में एकमात्र कर सकता हो. साल 2019 में सुचेता ने इस कीर्तिमान को हासिल कर लिया था तब वह मात्र 12 साल की थी. सुचेता ने 6 घंटे और 15 मिनट तक 102 भाषाओं में गाया था. जो एक रिकॉर्ड था. लेकिन अब सुचेता सतीश (Sucheta Satish) ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नवंबर 2023 में 9 घंटे तक 140 भाषाओं में गाना गाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

सुचेता सतीश की उपलब्धियों की सूचि

  • Guinness World Records 2021- Music Beyond Borders
  • Most Languages sung during one concert-World Record Academy Jan 2018
  • Longest live singing concert by a child- World Record Academy Jan 2018
  • Golden Book of World Records 2018
  • World Records India 2018
  • India Book of Records – 2018
  • OISCA Youth Icon Award- 2018
  • Song for each World cup team during FIFA 2018
  • Millenial Moments- Performance at Dubai Opera House during Hon’ble PM Modi visit
  • Onam song for Kerala Flood Relief -2018
  • Songs of Unity
  • UAE national day Celebrations organized by Etisalat
  • Nightingale of the Indian High School
  • Song tribute in Arabic to the Ruler of Dubai- Fifty Glorious Years
  • Global Child Prodigy Award 2020
  • Covid Awareness songs and Covid Vaccine Awareness Songs
  • Namo NaMo Vishwaguru Bharat- Song Release
  • Arabic Song tribute to UAE- Fi Hub al Emarat- 2020
  • Arabian World Records
  • Ujwala Balyam Award 2020- Kerala Government
  • First Professional Live in Concert
  • 50th UAE National Day Celebrations by Dubai Islamic Affairs Department
  • Felicitation for the Guinness Record by the Hon’ble Minister Shri Piyush Goel
  • Hit Music Festival at Dubai Expo 2020
  • Republic Day Celebrations 2022
  • International Mother Language Day Celebration at Expo 2020
  • Performed with the Firdaus Orchestra mentored by Shri AR Rahman
  • TEDx speaker & performer at TedxBITS Hyderabad 2022
  • Tagore Beyond Horizon (Song release in Arabic)
  • Tho Dha Tsoem – My first original Bhutanese song
  • Dubai Hindu Temple Bhajan Sandhya
  • Diwali Utsav 2022
  • Performed at Bangla Book Fair 2022 organized by the Bangladesh Consulate in Dubai
  • UAE National Day Concert at Abu Dhabi Theater on December 3rd
  • Zee Arts Award 2023
  • Live Concerts in Bhutan
  • Bhutanese Original Song Gaw Mey Gaw Mey Release at the Indian Embassy in Bhutan, Thimphu
  • Sang the Shanti Mantras during the International Yoga Day at Expo City Dubai organized by CGI, Dubai.

सुचेता सतीश के सोशल एकाउंट्स

FacebookVisit
Twitter (X)Visit
InstagramVisit
YouTube Visit
LinkedinVisit

सुचेता सतीश कितने साल की है ?

सुचेता सतीश 18 साल की है. (2024 के अनुसार)

सुचेता सतीश का जन्म कब हुवा ?

सुचेता सतीश का जन्म 17 अगस्त 2005 को हुवा.

सुचेता सतीश कहा से है ?

सुचेता सतीश केरल , भारत से है.

सुचेता सतीश कहाँ रहती है ?

सुचेता सतीश दुबई में रहती है.

सुचेता सतीश का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में क्यों दर्ज है ?

सुचेता सतीश ने नवंबर 2023 में पूरे 9 घंटे तक 140 भाषाओं गाना गाकर अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया।

सुचेता सतीश की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सुचेता सतीश की ऑफिसियल वेबसाइट suchethasatish.com है.

Leave a Comment