AdSense Loading क्या है, क्या AdSense Loading Safe है

AdSense Loading का नाम तो हर किसी ने सुना है. चाहे YouTube खोल लो या Google AdSense से सम्बंधित Telegram चैनल , Facebook Pages, WhatsApp Groups इन सभी में हर किसी ने भर भर के AdSense Loading की पोस्ट डाली है. कोई बताता है ऐसे करते है लोडिंग कोई पार्टनरशिप में करने के ऑफर देता है या AdSense Loading करने के पैसे लेता है. आपके पास AdSense है तो आपका मन भी करा ही होगा ऐसा करने का. हर किसी का मन डॉलर्स को देखकर मचलने लग जाता है. हम सोचने लग जाते है हमारे भी AdSense में इतने डॉलर कैसे बनेंगे। इन सभी प्रश्नो के जबाब हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है अतः आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि हर एक प्वॉइंट आपको अच्छे से समझ आ जाये।

AdSense Loading क्या है ?

सही मायने में AdSense Loading नाम की कोई चीज होती ही नहीं है. ये तो हमारी ही उपज है. AdSense में इनलीगल तरीके ट्रैफिक लाकर डॉलर बना देना ही AdSense Loading को सही मायने में परिभाषित करता है. AdSense Loading में डॉलर हजारो में लोड किये जाते है. आपने स्क्रीन शार्ट या फिर कोई वीडियो जरूर देखा होगा, तब आप सन रह गए होंगे की ऐसा भी हो सकता है. AdSense Loading में CPC काफी हाई रहती है. CTR कम रखी जाती है. पेज व्यू मिलियन में दिए जाते है. RPM भी काफी हाई रहती है. आसान भाषा में कहे तो आम तौर पर हमारे AdSense की CPC क्या रहती होगी लास्ट 1$ हलाकि मुझे पता है ये भी मेने काफी जायदा बता दी. लेकिन जो Loading का काम करते है उनकी CPC 25$ तक होती है. अब आप ही सोच लो अगर अगले को 100 क्लिक भी मिले हो तो कितना पेमेंट बनेगा।

AdSense Loading कैसे करे ?

AdSense Loading नाम से लोगो को लगता है पता नहीं ये कैसे होती होगी पर आपको मैं बता दू की इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है. ये बिलकुल आसान है. इसके लिए आपके पास एक पिन वेरीफाई AdSense होना चाहिए। अगर उसमे पेमेंट रिसीव कर रखी है तो सबसे अच्छा है. अब आप अपनी साइट में ADS प्लेसमेंट कर दे. ADS रेस्पोंसिबल और डिस्प्ले एड्स होने चाहिए। आप एक प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है इस प्लगइन का नाम है Ad Inserter.

यह भी पढ़े : Google AdSense Arbitrage क्या है ? क्या Arbitrage AdSense के लिए सेफ है ?

अब आप इसके जरिये पोस्ट के ऊपर, टाइटल के ठीक निचे, कंटेंट के ठीक ऊपर, पोस्ट के ठीक निचे , फुटर में, और आर्टिकल के अंदर भी 2-3 एड्स लगा सकते है. इसके अतिरिक्त साइट के हेड में भी एक एड्स डाल दे. ये हो गया साइट पर एड्स पलेस्मेंट। अब आप किसी भी प्लेटफार्म से इस पर ट्रैफिक दे सकते है , आप इसके लिए ट्रैफिक buy कर सकते है. अधिकतर लोग तो Proxy या फिर VPN का इस्तेमाल करते है. अपने एड्स खुद ही देखते है और खुद ही एड्स पर क्लिक करते है. बस यही तरीका है AdSense Loading का.

AdSense Loading के ट्रैफिक कैसे लाये ?

AdSense Loading के लिए ट्रैफिक कई तरीको से ला सकते है. इसके लिए हमने इस ब्लॉग में कई जानकारिया दी है. सबसे बढ़िया है सोशल मिडिया, फेसबुक ट्रैफिक सबसे सस्ता पड़ता है. इसके अतिरिक्त भी आप ट्रैफिक buy कर सकते है. चलिए हम आपको बिंदुवार बता देते है

Facebook –

ये सबसे बढ़िया तरीका है वेबसाइट से ट्रैफिक लाने का. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आप सबसे सस्ता ट्रैफिक ला सकते है लेकिन इसका भी एक तरीका होता है आपको मैं बताने जा रहा है. इसके लिए आप एक ऐसी फोटो बना लीजिये जिस पर क्लिक जयादा आये. यह फोटो किसी हो इसका आईडिया आप खुद गूगल इमेज पर जाए और टच करो जादू देखो नाम से सर्च करे तो पता चल जायेगा। ऐसी ही फोटो आप बना ले. अब फेसबुक एड्स रन करे याद रहे, आपको मोबाइल डिवाइस सेलेक्ट करना है Per Day पेमेंट 100 तक ही रखना है और एड्स पलेस्मेंट फीड रखें है इससे आपको बिलकुल सस्ता ट्रैफिक मिलेगा।

Online Website

इंटरनेट पर ऐसी कई Websites है जिनसे आप ट्रैफिक Buy कर सकते है. ये साइट बिल्कुल सस्ते में आपको ट्रैफिक दे देगी साथ ही आप जिस कंट्री का ट्रैफिक Buy करना चाहे आपको मिलियन्स में मिल जाएगा। इन ऑनलाइन Websites से Mainstream और Adult ट्रैफिक दोनों मिल जाता है Adult काफी सस्ता होता है ठीक उसके विपरीत Mainstream तोडा कॉस्टली पड़ता है. आप इन Websites पर पेमेंट दो प्रकार से पे कर सकते है CPC और CPM, यहाँ CPC का मतबल कॉस्ट पर क्लिक से है यानि प्रत्येक क्लिक के लिए आपको पे करना होगा। दूसरी तरफ 1000 पेज व्यू पर आपको पे करना होगा। आपके लिए कोनसा ट्रैफिक बेस्ट वो आप खुद तय कर सकते है.

Proxies and VPN

जो भी लोग AdSense लोडिंग का काम करते है वो अधिकांश Proxies and VPN ही इतेमाल करते है. Proxies and VPN की मदद से वो अपने ब्राउज़र की लोकेशन को बदल देते है फिर अपने ही मोबाइल या लैपटॉप , कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर उसमे अपनी ही वेबसाइट को सर्च करते है फिर अपनी साइट को ओपन करते है साइट के आर्टिकल पर एक के बाद एक विसिट करते है फिर एड्स पर क्लिक कर देते है ऐसे में वो अपनी साइट के आर्टिकल ऐसे डालते है जिसमे CPC काफी हाई मिले।

Note : इसमें काम में आने ब्राउज़र सेफ होते है जिसे Google पकड़ नहीं पता, इन Browsers में Gologin Browser, Dolphin, Firefox जैसे Browsers शामिल है.

क्या AdSense Loading सेफ है ?

AdSense Loading सेफ है या नहीं इसका जबाब तो आपके पास ही है की आप अपनी साइट पर कैसे काम करते है. आपकी साइट का ट्रैफिक ऐसा है. कहाँ से ट्रैफिक लाया जा है क्या साइट पर बोट ट्रैफिक दिया गया है. IP का ध्यान रखें , एक ही IP से अगर ट्रैफिक रहा है तो ये AdSense के लिए खतरनाक हो सकता है. सीधे शब्दों में कहू तो AdSense Loading बिलकुल भी सेफ नहीं है. हमे इसके चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आप अपनी साइट को खराब कर देंगे। ऐसी चीजों से दूर रहे. अच्छे से अच्छे ट्रेंडिंग आर्टिकल लिखकर SEO करे ताकि साइट पर Google से ट्रैफिक आये. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर शेयर कर आप ट्रैफिक आ सकते है. Push Notification का इस्तेमाल कर अपनी साइट का ट्रैफिक आप बढ़ा सकते है.

AdSense Loading App से AdSense Loading की क्या जा सकती है ?

हां, AdSense Loading App से AdSense Loading की जा सकती है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा आपका AdSense Disable हो जायेगा।

क्या Free में AdSense Loading हो सकती है ?

नहीं, AdSense Loading करने के लिए जो भी तरीका आप इस्तेमाल करोगे उसके लिए आपको पे करना होगा, हां कुछ ऐसे तरीके भी है जो फ्री है लेकिन हम तो कहेंगे चाहे फ्री हो या पेड दोनों ही तरीके AdSense के लिए खरनाक हो सकते है. इनसे बचे.

क्या हमे AdSense Loading Course खरीदने चाहिए ?

नहीं, हमे कभी ऐसे चककरो में नहीं पड़ना चाहिए, मेने अपने इस आर्टिकल जो डिटेल बताई है बस इन्ही तरीको से वो AdSense Loading करेंगे, जिससे आपका AdSense Disable हो जायेगा।

1 thought on “AdSense Loading क्या है, क्या AdSense Loading Safe है”

Leave a Comment