Google Adsense Arbitrage क्या है ? क्या Arbitrage Adsense के लिए सेफ है ?

जो भी Blogger है उसका एक ही मकसत होता है की कैसे ऑनलाइन कमाई कर सके. इसके लिए ज्यादातर Blogger एक तरीका अपनाते है इस तरीके का नाम Google Adsense Arbitrage है. आपने भी Google Adsense Arbitrage का नाम सुना होगा। क्या आपको पता Google Adsense Arbitrage होता क्या है कैसे करते है इसके क्या फायदे और नुकसान है. आज के इस आर्टिकल में आपको हम Google Adsense Arbitrage के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, इस आर्टिकल से आपके मन में उठने वाले सभी प्रशनो के जबाब भी मिल जायेगे, याद रहे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तभी आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल पाएगी।

Google Adsense Arbitrage क्या है ?

Google Adsense Arbitrage का सीधा सा मतलब है, अन्य websites से अपनी websites के लिए ट्रैफिक परचेज करना। Google पर ऐसी कई websites है जहां से आप अपनी साइट पर मिलियंस में ट्रैफिक ला सकते हो. ये साइट्स क्वालिटी ट्रैफिक भी प्रोवाइड करवाती है. अगर आपकी साइट पर ट्रैफिक अच्छा होगा तो आप अच्छा पेमेंट बना पाओगे। Websites से ट्रैफिक आपको खरीदना पड़ता है जिसमे आपको इम्प्रेशन या फिर क्लिक के आधार पर पे करना होता है।

Google Adsense Arbitrage कैसे करे ?

इसके लिए हमने कुछ बिंदु बनाये है जिससे आपको आसानी से समझ आ जाये।

  1. Googe पर जाये और इस ऐसी Website ढूढ़े जिससे आप ट्रैफिक Buy करना चाहते है. इसके बाद इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको आपका नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल ID, इत्यादि फील करना होगा।
  2. रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होने के बाद इस वेबसाइट में आपको Fund ट्रांसफर करना होगा अधिकतर Website कम से कम 50 डॉलर fund ट्रांसफर करने के लिए कहती है. Fund ट्रांसफर करने के लिए Card का इस्तेमाल कर सकते है.
  3. अब आपको आपकी Website के लिए कैम्पियन लगानी होगी, इस कैम्पियन में आपको Country और वेबसाइट के आर्टिकल का लिंक डालना है. एक दिन में पेमेंट कितना खर्च हो जो पेमेंट भी लिखाना होगा, बाकि जानकारी आपको देने की जरूरत नहीं है वो आप पढ़कर भी फील कर सकते है.
  4. थोड़ी ही देर में कैम्पियन शुरू हो जाती है अब आपका पेमेंट कटना शुरू हो जाता है ये पेमेंट इम्प्रैशन या फिर CPC के आधार पर तय किया जा सकता है.

Google Adsense Traffic Arbitrage के किये Traffic कहां से Buy करे ?

अपनी Website पर ट्रैफिक लाने के लिए आप Social मीडिया प्लेटफार्म , Referral Websites का इस्तेमाल कर सकते है. बस ये दो ही सबसे बड़े Platform है बाकि आप अपने हिसाब से भी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है.

यह भी सीखे : Tistory.com क्या है Tistory से Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले ?

Referral Websites –

ये सवाल सबको परेशान करता है. पर असल में ऐसा है. एक बार आप Google करे इसका जबाब स्वतः ही मिल जाएगा। Google करते ही अनगिनत website नजर आएगी। अब आपको इन Websites को एक – एक बार काम में लेना ही होगा उसके बाद आपको एक आपके लिए Best Website मिल जायेगी। ये एक सच्चाई है. हां मैं भी आपको कुछ Websites सजेश करूँगा जिनको आप डायरेक्ट काम में ले सकोगे।

  • EvaDav
  • Spark Traffic
  • Adsterra
  • Richads
  • EZmob
  • Taboola
  • Revcontent
  • Outbrain
  • ADcash
  • Bidvertiser
  • Propeller Ads

Social Media Platforms

सबसे सरल तरीका होता है. हर कोई सोशल मीडिया इस्तेमाल करता ही है. निचे दिए गए Social Media Platforms का इस्तमाल करते हुए आप कैम्पियन लगाकर अपनी साइट पर ट्रैफिक ला सकते है.

  • Facebook
  • Twitter (X.com)
  • Instagram
  • Pinterest
  • Tumbler
  • Quora
  • Linkedin
  • Telegram
  • QQ
  • Reddit

Arbitrage वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का लीगल तरीका है ?

Arbitrage वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का सबसे बढ़िया तरीका है. पर ये लीगल है या इनलीगल ये हम नहीं बता सकते है. Google खुद ये कहता है की आप वेबसाइट के लिए ट्रैफिक कहि से भी ला सकते है. पर जो ट्रैफिक आप ला रहे है वो Bot ट्रैफिक नहीं होना चाहिए Quality टैफिक होना चाहिए।

यह भी पढ़े : AdSense Loading क्या है, क्या AdSense Loading Safe है

गूगल की पॉलिसी के अनुसार गूगल का कहना है – “प्रकाशकों को हमारी कार्यक्रम नीतियों का अनुपालन करने वाले किसी भी तरीके से आपकी साइट को बढ़ावा देने के लिए स्वागत है। हालाँकि, AdSense प्रकाशक अंततः अपने विज्ञापनों के ट्रैफ़िक के लिए ज़िम्मेदार हैं।”

Google Adsense Arbitrage करने के लिए किन – किन बातो का ध्यान रखे ?

Google Adsense Arbitrage के कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी है वरना हम आना Google AdSense अकाउंट खो देंगे।

  • Traffic Arbitrage के लिए आप जिस Platform का चयन कर रहे है उसके बाद में अच्छे से जानकारी झूठा ले. बिना जानकारी किसी भी Platform पर आप Pay करता है वो आपके साथ Scam भी कर सकते है.
  • आपकी Website के लिए आपको जो ट्रैफिक मिल रहा है वो Bot Traffic तो नहीं है. आप खुद भी इस ट्रैफिक को पहचान सकते है या फिर ऐसे कई टूल है जो Bot Traffic को पड्कने में आपकी मदद कर सकते है.
  • Bounce Rate – आपकी साइट की बाउंस रेट जायदा नहीं होनी चाइये, बाउंस रेट का मतलब होता है की कोई विजिटर आपकी साइट पर आया और तुरंत वापस लौट गया तो ऐसे में आपकी साइट की Bounce Rate बढ़ जाएगी जो AdSense के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
  • Quality Content – जिस वेबसाइट के लिए Traffic Arbitrage कर रहे है उसका कंटेंट अच्छा हो ताकि विजिटर को फायदा हो.
  • ADs Control – अपनी साइट पर हद से जायदा एड्स रखने से CTR बढ़ जाता है जिससे या तो आपके द्वारा बनाया गया अमाउंट स्वत ही कम होने लग जाता है. माइनस भी हो सकता है. Google Adsense अकाउंट भी Disable हो सकता है.

अंतिम शब्द :

Google Adsense Arbitrage के इस आर्टिकल में हमने आपको जानकरी दी है हमे पूरी उम्मीद है की इस जानकारी से आपको भी फायदा जरूर होगा। आप भी Arbitrage कर मोटा पैसा कमा सकते है.

क्या Traffic Arbitrage करने से AdSense Disable होता है ?

जी हां, ये निर्भर करता है की आपकी साइट के लिए दिया गया ट्रैफिक कैसा था. जो ट्रैफिक आया वो ह्यूमन ट्रैफिक था, आपकी वेबसाइट की बाउंस रेट क्या रही, Ads पर ज्यादा क्लिक होना इत्यादि कारन हो सकते है Google AdSense Disable होने के.

क्या Traffic Arbitrage करके पैसा कमाया जा सकता है ?

जी हां, आप Google AdSense से पैसे कमा सकते है लेकिन ये निर्भर करता है की आपकी साइट के लिए दिया गया ट्रैफिक कैसा है. ये ट्रैफिक आप कहा से ला रहे है.

क्या Traffic Arbitrage सेफ है ?

इसका जबाब थोड़ा मुश्किल है, हां भी और ना भी, ये निर्भर करेगा आपके ट्रैफिक और साइट पर.

2 thoughts on “Google Adsense Arbitrage क्या है ? क्या Arbitrage Adsense के लिए सेफ है ?”

Leave a Comment