Tistory.com क्या है Tistory से Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले ?

Google AdSense के अप्रूवल को लेकर अभी काफी चर्चा चल रही है. हर कोई ऐसी ट्रिक ढूढ़ रहा है जिससे जल्दी से जल्दी Google AdSense का अप्रूवल मिल सके. अभी थोड़े टाइम पहले exblog.jp काफी चर्चा में था. यह एक जापानीज ब्लॉग प्लेटफार्म था जो बिलकुल फ्री था यहाँ से लोगो ने काफी Google AdSense अप्रूवल लिए. लेकिन यूजर इतने अप्रूवल लेने लग लये इस ट्रिक से जिसकी वजह से Google ने अप्रूवल देना ही बंद कर दिया।

इसलिए आपके लिए मै एक नई ट्रिक लेकर आया हु जिसकी मदद से आप आसानी से Google AdSense का अप्रूवल ले सकते है. इस आर्टिकल में हम Tistory.com नाम के एक ब्लॉग प्लेटफार्म के बारे में आपको विस्तृत जानकरी देंगे और साथ ही Tistory.com से Google AdSense अप्रूवल कैसे ले की जानकारी भी साँझा करेंगे।

Tistory.com क्या है ?

यह ब्लॉगर , वर्डप्रेस , exblog.jp जैसा ही एक प्लेटफार्म है जो Users को कंटेंट लिखने और पब्लिश करने की अनुमति देता है. Tistory बिलकुल फ्री है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर साउथ कोरिया में ही किया जाता है. Tistory.com साल 2006 में वजूद में आया. तब से लेकर आज तक इसकी पॉपुलेरेटी बढ़ती ही जा रही है. Tistory प्लेटफार्म पर मल्टी ब्लॉग्गिंग कर सकते है यानी विभिन्न प्रकार के ब्लॉग इस प्लेटफार्म पर आप पब्लिश कर सकते है.

Tistory.com पर अकाउंट कैसे खोले ?

Tistory पर अकाउंट खोलना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का अनुसरण करना होगा –

  • सबसे पहले गूगल पर जाकर Tistory.com लिखकर सर्च कर ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
  • होम पेज के ओपन होते ही आपको ये तीन ऑप्शन नजर आएंगे।
    • Log in to Kakao Account
    • Tistory account login
    • Start Tistory with Kakao Account
  • हमे Start Tistory with Kakao Account पर क्लिक कर अकाउंट बनाना होगा।
  • क्लिक करते ही आप Kakao की वेबसाइट पर रेडिरक्ट हो जायेगा वहा निचे आपको Sign Up ऑप्शन नजर आएगा। जहा आपको अपनी डिटेल फील करनी है.
  • इस पर क्लिक करते ही ये पूछेगा क्या आपके पास Email ID है तो आपको इस पर क्लिक करना है. ताकि आपको नई Email ID नहीं बनानी पड़ेगी।
  • अब दी गयी सभी टर्म्स को आपको All Agree करना होगा। अब निचे Agree ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दे.
  • अब Email Id लिखे और उसे वेरीफाई करे. वेरीफाई करने के लिए आपके Gmail Id पर एक कोड आएंगे उस 8 अंको के कोड को वेरीफाई करे.
  • Next बटन पर क्लिक करे अब 8 से 32 अंको तक का पासवर्ड डाले फिर से Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब प्रोफाइल को फील करना है जैसे Nickname, Birth Date, Gender.
  • Confirm पर क्लिक करते ही Get Started बटन आएगा उस पर क्लिक करे.
  • कोरियन भाषा आने पर आप इसको अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल सकते है. अब इसकी Terms and Condition को Agree करना है.
  • Next बटन पर क्लिक करना है Enter blog information को फील करने की जरूरत पड़ेगी।
    • title of the blog – इस ऑप्शन में Blog का नाम लिखे।
    • blog address – Blog का यूआरएल डाले जिससे Google में सर्च हो.
    • nickname – Blog का अन्य नाम लिखे।
  • निचे I’m not a robot को चेक आउट करना है. और Next करना है.

यह भी सीखे : Google Adsense Arbitrage क्या है ? क्या Arbitrage Adsense के लिए सेफ है ?

Blog की Design Set कैसे करे.
Next करते ही ब्लॉग की डिज़ाइन सेट करने लिए ऑप्शन सामने आएगा। जिसके लिए आप Check को सिलेक्शन कर apply skin पर क्लिक करे.
अब Explore Tistory ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करे. अपने ब्लॉग को खोलने के लिए राइट साइड में ऊपर क्लिक करे वहां आपके ब्लॉग के नाम के आगे सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

Tistory.com के ब्लॉग में आर्टिकल कैसे लिखे ?

आर्टिकल लिखने से लेकर सभी प्रकार की ब्लॉग सेटिगं आपको लेफ्ट साइड में दिख जाएगी।

  • Category Management – सबसे पहले आप इस ऑप्शन में जाकर केटेगरी जरूर बना ले.
  • Page Management – ऑप्शन में जाकर आवश्यक पेज बना सकते है जैसे About Us , Privacy Policy, Disclaimer इत्यादि।
  • Post Management – ऊपर दिए गए ऑप्शन को पूरा करने के बाद अब आप आर्टिकल लिख सकते है. इस ऑप्शन पर क्लिक कर करने के बाद ऊपर की तरफ Writing का नाम दिखेगा जिस पर क्लिक कर आप आर्टिकल लिख सकते है.
  • सबसे पहले आर्टिकल की केटेगरी चुने फिर निचे आर्टिकल लिख सकते है. आर्टिकल लिखने से सम्बंधित सभी ऑप्शन ऊपर की तरफ दिए गए है.
  • आर्टिकल के पूरा होने के बाद निचे complete बटन पर क्लिक कर दे. जब आप पब्लिश करते है तो आपको Home Topic को सेलेक्ट करना होगा। फिर ये आर्टिकल पब्लिश हो जायेगा।

Tistory.com के ब्लॉग की अन्य सेटिंग्स

  • Change skin – इस ऑप्शन के लिए हम अपने ब्लॉग की डिज़ाइन को फिर से चेंज कर सकते है.
  • Edit skin – इस ऑप्शन की मदद से हम सोशल मीडिया लिंक अपने ब्लॉग में लिंक कर सकते है. साथ ही होम पेज पर कितनी पोस्ट आनी चाइये उसमे भी अपडेट कर सकते है.
  • Sidebar – इसमें comments, links और टैग्स से समबन्धित जानकारी अपडेट कर सकते है.
  • menu – दिए गए Menu में बदलाव कर सकते है और नया जोड़ भी सकते है.
  • mobile – मोबाइल में कैसे दिखना चाहिए वो सेट कर सकते है.
  • Menu Bar/Subscription Settings – Menu bar settings के ऑप्शन दिखाई देते है जिसमे हम अपने मेनू को कहा सेट करना है कर सकते है.
  • Management – इस ऑप्शन से Blog के टाइटल , डिस्क्रिप्शन, Icon, Favicon , कस्टम डोमेन इत्यादि सेटिंग को सेट कर सकते है.

Tistory.com के ब्लॉग का Google AdSense से Approval कैसे ले ?

  • Google AdSense के अप्रूवल के लिए आपको Left Side की सेटिंग में Revenue ऑप्शन में जाना होगा।
  • यहां आपको Revenue जनरेट करने के लिए कई Approval मेथड दिखाई देंगे।
    • kakaoAdfit
    • Google AdSense
    • Dable
    • Tenping

Google AdSense के अलावा बाकि तीनो Platform सिर्फ सिर्फ साउथ कोरिया के लिए ही इस्तेमाल किये जाते है.

Google AdSense के अप्रूवल आपको इस ऑप्शन के आगे Linking Option दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करे.
इसके बाद अपनी Email ID डाले जो आपको Google AdSense के लिए इस्तेमाल करनी है. लॉगिन करने के बाद आपको Tistory.com पर ही सारा Dashboard दिखाई देने लग जाता है.

Final Word :

Tistory.com ने हमने इस प्लेटफार्म से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ साँझा की है. जिसका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन पैसे भी काम सकते है. यदि आपको Tistory.com पर ब्लॉग बनाते वक्त कोई दिक्क्त हो तो हमे निचे कमेंट में जरूर बताये। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।

2 thoughts on “Tistory.com क्या है Tistory से Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले ?”

Leave a Comment