भारत का अपना ChatGpt – BharatGpt

BharatGpt: – ChatGpt जब से लॉच हुवा है तब से इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति की लहर पैदा हो गयी है. ChatGpt के लॉच होने से एक बार तो इंटरनेट की दुनिया में भूचाल आ गया था. लोग ऐसा सोचने लगे की अब Google का क्या होगा। इसलिए Google ने भी अपने एक AI लॉच किया जिसका नाम Bard रखा. दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भी Copilot (Bing Chatbot) बनाया। तब से इस बात की होड़ लग गयी की कौन कितना बेहरत चैट बोट बना सकता है. हमारा देश भारत भी इसमें पीछे नहीं रहा. भारत की दो कम्पनीज Reliance Jio, IIT Bombay मिलकर एक Chatbot बना रहे है जिसका नाम ‘BharatGPT’ रखा गया है.

भारत का अपना ChatGpt – BharatGpt क्या है ?

यह ChatGpt मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया जा रहा है जिसमे भारत की ही दो बड़ी टेक्निकल कम्पनीज साथ मिलकर काम कर रही है. इसमें से एक कंपनी 2016 से ही चर्चा में रही है इस कंपनी का नाम Jio है. अब इसी Jio का 2.0 वर्जन आ रहा है. Reliance Jio और Indian Institute of Technology Bombay मिलकर BharatGpt को तैयार कर रहे है. BharatGpt में को बनाने का मकसत भारत के सभी फील्डस में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है. यह Open Ai के ChatGpt की तरफ सिर्फ एक लैंग्वेज में नहीं होगा, इसे Multi लैंग्वेज के लिए तैयार किया जायेगा।

BharatGpt का भारत देश में योगदान

Reliance Jio के Chairman ने आकाश अंबानी ने भारत देश को अगले दशक में “सबसे बड़ा innovation center” माना है। भारत जिस हिसाब से तरक्की कर रहा यही उस हिसाब से भारत की अर्थव्यवस्था USD 6 trillion तक पहुंच सकती है. BharatGpt का उद्देश्य भी यही रहेगा की वह भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में अपनी अहम भूमिका अदा करे. इसे इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है ताकि ये हर सर्विस में इसकी अहम् भूमिका हो. अगर सच में ऐसा होता है तो भारत पूरी दुनिया का global technology hub बन सकता है.

BharatGpt के लिए भारतवासिया का रोल

हमने अक्सर देखा है हम दुसरो की बनायीं चीजों को जायदा तवज्जो देते है. इसके उलट आप चीन का उदाहरण ले सकते है. जैसे पूरी दुनिया Whatsapp और Google Chrome के पीछे पड़ी है वही दूसरी तरफ चीन ने Whatsapp की जगह WeChat और Google Chrome की जगह Baidu, 360, UC Browser बना लिए है आज चीन के लोग अपने देश में बने इस App व् Browser का इस्तेमाल कर रहे है. अगर हम भारतीय भी कुछ ऐसा ही करने लगे तो किसी की चीज को फेमस करने में हमे वक्त नहीं लगेगा। इसलिए हमे ये उम्मीद रखनी चाहिए की BharatGpt – ChatGpt और Bard से बेहतर हो ताकि हम भी गर्व से कहे की भारत का भी अपना एक Chatgpt है.

BharatGpt को किसने विकसित किया ?

Reliance Jio और Indian Institute of Technology Bombay मिलकर BharatGpt को तैयार कर रहे है.

BharatGpt की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

BharatGpt की ऑफिसियल वेबसाइट अभी तैयार नहीं है जल्द ही इसको लॉच दिया जाएगा।

क्या भारत का कोई अपना ChatGpt है ?

जी हा, भारत ने अपना ChatGpt विकसित कर रहा है जिसका नाम BharatGpt रखा गया है.

Bharat GPT को कब लॉच किया जायेगा ?

Bharat GPT को मार्च 2024 में लॉच किया जाना है.

Bharat GPT को कितनी भाषाओ के लिए बनाया गया है ?

Bharat GPT को भारत की लगभग सभी भाषाओ के लिए बनाया गया है.

Leave a Comment