10 साल की उम्र से है फिल्म जगत में Thalapathy Vijay नेट वर्थ जानकर आप हैरान रह जायेगे

भारत के साउथ इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है। इसकी शुरुआत साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट से हुई उसके बाद तो प्रभास की बाहुबली फिल्म, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा, यश की फिल्म केजीएफ, थलापति विजय की फिल्म बिगिल से साउथ इंडस्ट्री में उथल-पुथल आई है। अभी हर किसी को सिर्फ साउथ फिल्में देखना ही पसंद है। टीवी में पर जो मूवीज चैनल है हर चैनल पर सिर्फ साउथ फिल्में ही आती हैं, हमें पसंद भी वो ही है। इसलिए आज इस तरह से मैं साउथ के सुपरस्टार Thalapathy Vijay के बारे में चर्चा करूंगा।

10 साल की उम्र से है फिल्म जगत में Thalapathy Vijay नेट वर्थ जानकर आप हैरान रह जायेगे

थलपति विजय जीवन का पहलू

Thalapathy Vijay की आयु 49 साल हो गयी है. इनका जन्म चेन्नई (तमिल नाडु) में  22 जून 1974 को हुवा।  Thalapathy Vijay  का असली नाम जोसेफ विजय चन्द्रशेखर है. मात्र 10 साल की उम्र में ही पहली फिल्म में काम किया। इसके बाद 18 साल की उम्र में मुख्य नायक की भूमिका अदा की. थलपति विजय  की इस पहली मूवी का नाम  Naalaiya Theerpu था.

मात्र 10 साल की उम्र में शुरू किया करियर

थलपति विजय के पिता S. A. Chandrasekhar एक फिल्म निर्माता, निर्देश, एक्टर  और राइटर है. वह साल 1978 से फिल्म जगत के लिए काम कर रहे है।  उन्होंने कई 70 से ज्यादा फिल्मो का डायरेक्शन किया है. इसलिए थलपति विजय को फिल्म जगत में जल्दी मौका मिल गया.इन्होने मात्र 10 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया था. इस मूवी का नाम Vijayakanth था. Vijayakanth movie  को डायरेक्ट करने वाले इनके पिताजी ही थे. तब से लेकर आज तक वो इस इंडस्ट्री पर राज कर रहे है. बतौर एक्टर के रूप में काम करने से पहले इन्होने अपना नाम बदल दिया। जिसे आज आप Thalapathy Vijay नाम से जानते है. Thalapathy Vijay के अभिनय में एक जादू सा है इसलिए वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है.  आये दिन हम लोग भी टीवी पर इनकी मूवी देखते रहते है.

विजय की नेट वर्थ

थलपति विजय लम्बे समय से फिल्म जगत से जुड़े है. वह फिलहाल एक फिल्म के लिए 65 करोड़ से ऊपर चार्ज लेते है. आप एक बात का अंदाजा लगा सकते है की इन्होने जितनी फिल्मे करि है उन फिल्मो से कितना कमाया होगा। दूसरी और इनके नाम एक रिकॉर्ड भी शामिल है. थलपति विजय ने बीस्ट  मूवी के लिए  100 करोड़ रूपये का चार्ज किया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुपर स्टार रजनीकांत के नाम हुवा करता था. विजय मूवीज के अलावा विज्ञापनों से भी 5 से 10 करोड़ रूपये चार्ज करते है. देखा जाए तो इनकी सालाना कमाई 100 से भी अधिक है.  साउथ सुपर स्टार थलपति विजय की  कुल कमाई 410 करोड़ से भी ऊपर है. इस साउथ सुपर स्टार के घर की कीमत लगभग 70 करोड़ रूपये है.

इतना ही नहीं थलपति विजय आईपीएल से भी जुड़े है. वह  चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक रहे है. थलपति विजय कई ब्रांड्स से भी मोटा पैसा कमाते है. इन ब्रांड्स में सनफीस्ट, कोका-कोला और जोस अलुक्कास इत्यादि। Thalapathy Vijay के पास कई लग्जरी कारे है. इन कारो में रोल्स रॉयस घोस्ट,  ऑडी ए 8, फोर्ड मस्टैंग, मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू सीरीज 5, बीएमडब्ल्यू एक्स6 शामिल है. 

विजय का करियर और सुपर हिट  मूवीज लिस्ट

थलपति विजय ने अपने करियर में  में कई हिट सुपर हिट मूवी दी है जिससे इनका कद फिल्म जगत में बढ़ता ही चला गया. इन सुपर हिट मूवीज की लिस्ट हमने निचे दे दी है –  थलपति विजय  विजय मक्कल इयक्कम नाम एक एक सामाजिक कल्याण संगठन भी चलाते है जिससे वो लोगो की सहायता कर सके.

1MovieBlockBuster / SuperHit
2ThuppakkiBlockBuster
3PokkiriBlockBuster
4GhilliBlockBuster
5MasterBlockBuster
6SarkarBlockBuster
7MersalBlockBuster
8KaththiBlockBuster
9PriyamaanavaleSuper Hit
10KushiSuper Hit
11Minsara KannaSuper Hit
12Thulladha Manamum ThullumSuper Hit
13Kadhalukku MariyadhaiSuper Hit
14MasterSuper Hit
15BigilSuper Hit
16TheriSuper Hit

Leave a Comment