इस प्यार को क्या नाम दू : सीमा हैदर , सचिन मीणा लव स्टोरी

इस प्यार को क्या नाम दू. जी हां, मेरे इस आर्टिकल का टाइटल सोशल मीडिया पर चल रही लव स्टोरी पर फिट बैठता है. यह लव स्टोरी है. सीमा हैदर और सचिन मीणा। आपने इंटरनेट पर सीमा हैदर नाम तो सुना ही होगा। हम इसे ग़दर 3 का नाम दे तो भी फिट बैठेगा। हो सकता है अगली मूवी ऐसी ही कुछ हो.

इस प्यार को क्या नाम दू : सीमा हैदर , सचिन मीणा लव स्टोरी

कौन है सीमा हैदर

सीमा हैदर पाकिस्तान से है. वह तक़रीबन 27 साल की है. इनकी शादी गुलाम हैदर जखरानी से हो गयी. इस शादी से उनके चार बच्चे है. सीमा के मुताबिक वह गुलाम से शादी नहीं करना चाहती थी. गुलाम हैदर जखरानी के पहली पत्नी से दो बच्चे भी थे. लेकिन समाज की वजह से उन्होंने शादी की. शादी के लिए कोर्ट में भी जबरदस्ती साइन करने की भी बात वो बता रही है. अब सीमा हैदर , अपने आशिक के साथ भारत में है. आज के समय वो इंटरनेट पर छायी हुयी है.

कैसे शुरू हुयी ये लव स्टोरी

यह लव स्टोरी भी बॉलीवुड मूवीज की लव स्टोरी से कम नहीं है. ‘गदर- एक प्रेम कथा’ या फिर ‘वीर-ज़ारा’ इसके बेहतरीन उदाहरण है. अगर हम इसे ग़दर 3 का नाम भी दे तो आप हैरान ना होना। बस बात इतनी सी होगी की पाकिस्तान की बजाय कोई अपने प्यार की लिए भारत आया है. दरसल सचिन मीणा और सीमा के प्यार की शुरुआत साल 2019 में हुयी जब लॉक डाउन लगा था। टाइम पास के लिए लोग मोबाइल गेम खेलते थे. हमारे सचिन मीणा भी PUBG खेल रहे थे , इसी गेम से उनकी जान पहचान सीमा हैदर से हुयी। धीरे – धीरे बाते होने लगी , बाते कब प्यार में बदल गयी इन्हे पता ही नहीं चला. प्यार परवान जब चढ़ा जब सीमा हैदर अपने प्यार से मिलने के लिए सारी सीमाएं तोड़ भारत चली आयी.

सचिन नहीं है सीमा हैदर का पहला प्यार

सीमा हैदर पाकिस्तान में किसी लड़के पसंद करती थी. लेकिन समाज के डर से उनकी शादी नहीं हो पायी। सीमा के घरवालों को जब उसके प्यार का पता चला अब सीमा हैदर की शादी जबरदस्ती गुलाम हैदर जखरानी से करवा दी गयी. गुलाम हैदर जखरानी पहले से ही दो बच्चो का बाप था. सीमा के मना करने के बाद भी कोर्ट में उससे साइन करने पड़े. पिछले दो सालो से वो साथ ही नहीं रहते। अब वो भारत में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करती है. सचिन मीणा से शादी भी करने की बात काबुली है.

सीमा हैदर कैसे पहुंची भारत अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास

सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आयी है. वह पाकिस्तान से नेपाल पहुंची। फिर नेपाल से बस के रास्ते भारत आ गयी. सीमा हैदर ने कहा वो सीधे भारत आना चाहती थी लेकिन उनके पास वीजा नहीं था. हालांकि सचिन मीणा और सीमा की मुलाकात नेपाल में ही हो गयी थी. वहां दोनों ने शादी तक कर ली. लेकिन सचिन ने सीमा को अपने चारो बच्चे अपने साथ लाने के लिए कहा जिसके बाद सीमा अपने बच्चो के साथ भारत आ गयी.

अब वह अपने प्रेमी के साथ नोएडा में सचिन मीणा के घर अपने चारो बच्चो के साथ रहती है. सीमा पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। भारत सरकार से सीमा हैदर ने गुहार लगाई है की वो उसे भारत की नागरिता दे दे. ताकि खुसी से वो अपने प्रेमी के साथ यहां रह सके. सचिन मीणा के घर वाले भी बोहोत खुश है.

अंतिम शब्द

आपको क्या लगता है सीमा हैदर ने जो किया वो सही था. क्या भारत सरकार को इन्हे नागरिकता दे देनी चाहिए। हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये।

सीमा हैदर कौन है ?

सीमा हैदर पाकिस्तान से है वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए भारत आयी है.

सीमा हैदर कितने साल की है ?

सीमा हैदर तक़रीबन 27 साल की है.

सीमा हैदर की इंस्टाग्राम ID क्या है ?

सीमा हैदर की इंस्टाग्राम ID _seema_haider है

सीमा हैदर का धर्म क्या है ?

सीमा हैदर मुस्लिम धर्म से है.

सीमा हैदर किस देश से है ?

सीमा हैदर पाकिस्तान से है

सीमा हैदर के पति का नाम क्या है ?

सीमा हैदर के पति का नाम गुलाम हैदर जखरानी है.

सीमा हैदर का असली नाम क्या है

सीमा हैदर का असली नाम मरियम भी हो सकता है क्यों की PUBG की ID मरियम नाम से बनी है। अब हकीकत क्या है ये UP ATS ढूढ़ रही है.

Leave a Comment