डेगाना का बेहतरीन कंप्यूटर सेण्टर – Rajiv Gandhi Computer Education Institute

डेगाना में वैसे तो बोहोत से कंप्यूटर सेण्टर है लेकिन डेगाना का सबसे बेस्ट कंप्यूटर सेण्टर राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट (Rajiv Gandhi Computer Education Institute) है जिसे सिर्फ राजीव गाँधी कंप्यूटर से भी जाना जाता है. अगर आप इस सेण्टर पर स्टडी के लिए जाना चाहते हो तो आपको नगरपालिक भवन (निर्माणाधीन) व् गर्ल्स स्कूल के पास विजिट करना होगा। इस सेण्टर के संचालक दीपू कुमार और नवीन जांगिड़ है. राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट पर बहोत से कंप्यूटर कोर्सेज करवाए जाते है जिसमे RSCIT , Tally , Advance Tally, Tally Professional , DOAP, CCCA , ADCA इत्यादि शामिल है. जिसे भी कंप्यूटर सीखना हो वो सभी सिर्फ राजीव गाँधी कंप्यूटर का ही नाम लेते है. पूरी डेगाना तहसील में इस सेण्टर का नाम जाना जाता है। साल 2022 में RGCEI का पुरे तहसील में टोपर का स्थान मिला था. यह अवार्ड RKCL (SLV) के द्वारा दिया गया.

राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट की जानकारी

इस कंप्यूटर सेण्टर की पहचान काफी अच्छी है. लोगो में विशवास भी है. यह सेण्टर सरकारी उपक्रम RKCL (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) राजस्थान के अंतर्गत रजिस्टर्ड है. जिसके रजिस्ट्रेशन क्रमांक 32290233 है. राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट इस नाम डेगाना में केवल यही एक मात्र रजिस्ट्रड सेण्टर है. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप RKCL.In वेबसाइट पर विजिट कर जांच कर सकते है. RKCL, SLV के द्वारा 2022 में इस सेण्टर का डेगाना तहसील का टोपर घोषित किया गया था.

राजीव गाँधी सेण्टर National Institute of Computer Education (N.I.C.E) से भी रजिस्टर्ड है. जिसके रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ – 449 है. N.I.C.E. की ऑफिसियल वेबसाइट www.niceedu.in है. 3 माह से लेकर 1 साल तक के सभी ISO रजिस्टर्ड कोर्स यही से करवाते है. इन कोर्सेज की सूचि निचे की तरफ दे दी गयी है.

राजीव गाँधी कंप्यूटर सेंटर को 2024 में भी मिला तहसील टॉपर का खिताब

Rajiv Gandhi Computer Education Institute (राजीव गाँधी कंप्यूटर सेंटर) को साल 2024 में भी डेगाना तहसील में कंप्यूटर की शिक्षा में अग्रणी स्थान के लिए नम्बर 1 का स्थान मिला। मार्च 2024 में नागौर में RKCL , SLV द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग की अगुवाई SLV के सर्वेसर्वा श्रीमान O. P. पुरोहित ने की. मीटिंग में RKCL के कुछ पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया. मीटिंग के डेगाना तहसील के सभी ITGK (SLV के अंतरगर्त आने वाले) पहुंचे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सभी ITGK को प्रोत्साहित करना था. इसलिए डेगाना तहसील से Rajiv Gandhi Computer Education Institute ( जो Deepu Kumar और Naveen Jangid द्वारा संचालित है). को तहसील का टॉप (नंबर 1) का स्थान मिला।

मीटिंग में इसके अलावा RSCIT कोर्स में होने वाले बदलावों को लेकर भी चर्चा की गयी. क्यों की 1 अप्रैल 2024 से RSCIT के सेलेबस में बदलाव किया गया. साथ ही अटेनेंस वाला सिस्टम हटा दिया गया अब फेस केप्चरिंग की मदद से अटेनेंस होने जा रही है. इसके एक RKCL ने एक ऐप्प जारी किया है जिसको गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. मीटिंग में सभी ITGK को RSCIT कोर्स की फीस में बढ़ोतरी की बात भी बताई गयी. आपको बता दे की RSCIT कोर्स की पहले फीस 3350 थी जिसको बढ़कर अब 4200 रूपये कर दी गयी है.

राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट (Rajiv Gandhi Computer Education Institute) कोर्सेज

कंप्यूटर सिखने के लिए अलग – अलग कोर्सेज बनाये गए है. इन कंप्यूटर कोर्सेज 3 माह से लेकर 1 साल तक के है. कंप्यूटर सिखने के लिए आपको इनमे से एक कोर्स चुनना होगा। हमने निचे के टेबल तैयार की है जिससे आपको इन कोर्सेज के बारे में समझने में आसानी होगी।

कोर्स का नामअवधियोग्यता
RS-CIT3 Months5th
Tally , Advance Tally, 2 Months10th
Professional Tally (Tally Prime)4 Months10th
DOAP1 Year10th
ADCA1 Year10th
DCA6 Months10th
CAA6 Months10th
PABS1 Year10th
DCAW1 Year10th
ADCA-Web1 Year12th
ADCTT1 Year12th
ADCP1 Year10th
CCA3 Months5th
ADH6 Months10th
ADN6 Months10th
ADHN1 Year10th
ADIT1 Year12th
DWH1 Year12th
COC6 Months10th

राजीव गाँधी कंप्यूटर से संपर्क कैसे करे ?

Mobile – 787782946, Email : rgceidegana@gmail.com

राजीव गाँधी कंप्यूटर सेंटर डेगाना में कहाँ है ?

नगरपालिक भवन और गर्ल्स स्कूल के पास डेगाना

राजीव गाँधी कंप्यूटर सेंटर डेगाना के मालिक कौन है ?

दीपू कुमार और नवीन जांगिड़

डेगाना में टैली कहाँ सीखे ?

राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट

राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

https://rgcei.live

Leave a Comment