कौन है ये नई जया किशोरी, पलक किशोरी की संपत्ति , पूरी जीवनी

पलक किशोरी (शाम्भवी मिश्रा) का जीवन परिचय, जीवनी, माता – पिता , बॉयफ्रेंड, जन्म, शिक्षा, उम्र, पति, कथाएं (Palak Kishori Biography In Hindi, Net Worth, Wiki, Birthday, Personal Life, Boyfriend, Family, Education, Age)

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल भक्तिभरा होने वाला है. इस आर्टिकल में मैं आपको पलक किशोरी नाम की किशोरी के बारे में बताना चाहूंगा।, जिसे शांभवी मिश्रा के नाम से भी जाना जाता है। हाल की एक नई कथावाचक सामने आयी है वह जया किशोरी से काफी मिलती-जुलती हैं। ठीक उसी प्रकार से वह एक अच्छी प्रेरक वक्ता है जैसे जया किशोरी है. पलक किशोरी अभी केवल 17 साल की साल की है. इतनी कम उम्र में पलक किशोरी ने असाधारण कहानी कहने की क्षमता और बोलने की शैली का प्रदर्शन किया है. भारतवर्ष के काफी लोग पलक किशोरी से प्रभावित हुवे है. इस प्रभावशाली कौशल के कारण कई लोग तो उनकी तुलना जया किशोरी से भी करने लगे हैं।

आज इसआलेख में हम पलक किशोरी यानि शांभवी मिश्रा के जीवन के बारे में जानेंगे और आपको उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

कौन है ये नई जया किशोरी, पलक किशोरी की संपत्ति , पूरी जीवनी

पलक किशोरी (शाम्भवी मिश्रा) का संक्षित जीवन परिचय

नामपलक किशोरी
वास्तविक नामशाम्भवी मिश्रा
जन्म24 दिसंबर 2005
उम्र18 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
शैक्षिक योग्यता12वीं कक्षा
जन्म स्थानसतना, मध्य प्रदेश
लंबाई5 फुट 4 इंच
बालों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शौककथा वाचन करना, संगीत सुनाना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं

पलक किशोरी (शाम्भवी मिश्रा) कौन है ? (Who Is Palak Kishori ?)

पलक किशोरी, जो भगवान्  कृष्ण की बोहोत बड़ी भक्त है. इनका वास्तविक नाम शांभवी मिश्रा है वह मध्य प्रदेश के मिश्रा (हिंदू ब्राह्मण ) परिवार से तालुक रखती है. पलक  का जन्म 24 दिसंबर 2005 को मध्य प्रदेश के सतना में हुआ. अभी पलक मात्र 17 साल की है. इतनी कम उम्र में भी वह एक अच्छी वक्ता है. लोगो उनकी बातो को सुनना पसंद करते है. उनके पिता का नाम संतोष मिश्रा है वह पेशे से एक वकील हैं, जबकि उनकी मां आराधना मिश्रा गृहणी है। पलक किशोरी की कुल दो बहने और एक भाई है यानि कुल 4 भाई बहन है.  अपराजिता मिश्रा और अदिति मिश्रा नाम की दो बड़ी बहनें हैं, साथ ही मानस मिश्रा नाम का एक भाई भी है। उनके दादा रमाकांत शुक्ला सतना नगर निगम में अतिक्रमण दस्ते में एक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े – “कृष्ण के प्रेम को गले लगाना: ‘किशोरी’ भक्त जया किशोरी के बारे में रोचक बातें

पलक किशोरी की शिक्षा (Education of Palak Kishori )

जैसा की हमने ऊपर की लाइनो में बता दिया की पलक किशोरी का जन्म  मध्य प्रदेश के सतना में हुवा। सतना मध्य प्रदेश का एक जिला है. जो रीवा संभाग के अंतर्गत आता है. पलक की शिक्षा वही की  स्थानीय स्कूलों में हुयी है. अभी वो 12 कक्षा में पढ़ रही है. वह मात्र 17 साल की है.  इनको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ का अच्छा ज्ञान है. पलक बिलकुल शुद्ध हिंदी बोलती है.

स्कूली शिक्षा के साथ – साथ वह भगवान की भक्ति में भी काफी लीन रहती है. वह श्री कृष्ण की बड़ी भक्त है. इनके परिवार में सभी  धार्मिक है जो नियमित धार्मिक अनुष्ठान करते रहते है जिसकी वजह से  पलक पर भी ऐसे वातावरण का असर पड़ा. पलक भी धार्मिक साहित्य और पूजा के प्रति खींचती चली गयी. वह श्रीमद् भागवत कथा , कृष्ण कथा भी सुनाती है. साल 2021 में, रीवा में बांके बिहारी मंदिर में भगवद गीता की कथा-शैली प्रस्तुत करने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली।

पलक किशोरी का परिवार (Palak Kishori Family)

दादाजी का नामरमाकांत शुक्ला
पिता का नामसंतोष मिश्रा
माता का नामआराधना मिश्रा
बहनो के नामअपराजिता मिश्रा
अदिति मिश्रा
भाई का नाममानस मिश्रा

पलक किशोरी का बॉयफ्रेंड (Palak Kishori Boyfriend, Marriage)

पलक किशोरी अभी 17 साल की ही है, तो शादी के बारे में क्या बताये। रही बात बॉयफ्रेंड की अभी तक हमे इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है. Google पर भी फिलहाल ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

पलक किशोरी की कुल संपत्ति (Palak Kishori Net Worth)

पलक किशोरी ने हाल ही कथावाचन शुरू किया है. अभी तो 12 कक्षा में पढ़ रही है. पलक कथावाचन का काम पैसो के लिए नहीं करती है. इसलिए  पलक किशोरी की संपत्ति कितनी है ये प्रशन पूछना ही बेकार है. हां ये हो सकता है की उनके पिता , दादा के पास कितनी सम्पति है. यह प्रश्न पूछा जा सकता है लेकिन इस प्रश्न का उतर भी फिलहाल हमारे पास नहीं है. हम कोशिश करेंगे की आपको इस प्रश्न का उत्तर जल्दी दे पाए.

कथावाचक पलक किशोरी का वास्तविक नाम क्या है ?

पलक किशोरी का वास्तविक नाम शाम्भवी मिश्रा है.

कथावाचक पलक किशोरी की उम्र कितनी है?

कथावाचक पलक किशोरी की उम्र 18 वर्ष है।

पलक किशोरी का जन्म कहां हुआ ?

फलक किशोरी का जन्म मध्य प्रदेश के सतना में हुआ

पलक किशोरी का जन्म कब हुआ ?

फलक किशोरी का जन्म 24 दिसंबर 2005 को हुआ

पलक किशोरी के पिता का नाम क्या है ?

पलक किशोरी के पिता का नाम संतोष मिश्रा है.

पलक किशोरी की कुल संपत्ति कितनी है ?

पलक किशोरी ने हाल ही कथावाचन शुरू किया है. अभी तो 12 कक्षा में पढ़ रही है. पलक कथावाचन का काम पैसो के लिए नहीं करती है. इसलिए  पलक किशोरी की संपत्ति कितनी है ये प्रशन पूछना ही बेकार है.

1 thought on “कौन है ये नई जया किशोरी, पलक किशोरी की संपत्ति , पूरी जीवनी”

Leave a Comment