क्या यही प्यार है पाकिस्तानी दूल्हा 35 का कनेडियन दुल्हन 70 की

Pakistan News क्या यही प्यार है : आपने सुना होगा की प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लोगो का सोचना है की ये सिर्फ कोरी बाते है लेकिन पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हुवा की आप इसे जानकर हैरान रह जांयेंगे। पाकितान के 35 साल एक नागरिक ने कनाडा की एक 70 साल की दादी से शादी कर ली.

लड़के की उम्र दादी से आधी है. पर प्यार में दोनों ने इस उम्र की लकीर को दर किनार कर दिया। इन दोनों का प्यार फेसबुक से शुरू हुवा और शादी तक आकर खत्म हुवा। ये अपने आप में ही एक अनोखी शादी है. इसलिए हमारा आज का टाइटल है क्या यही प्यार है.

दोस्‍ती से शादी तक का सफर

हालांकि ये वाक्या आज का नहीं है साल 2012 में पाकिस्तान में रहने वाले नईम और कनाडा में रहने वाली मैरी की मुलाक़ात फेसबुक के जरिये हुयी। इन दोनों की शुरुआत दोस्ती से हुयी। जैसा की हमने फिल्मो में सुना है एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते , बस यही इन दोनों के साथ हुवा। ये दोस्ती धीरे – धीरे प्यार में बदल गयी.

यह भी पढ़े : Sai Pallavi ने चुपचाप की शादी ! हैरान हुए फैंस

साल 2015 में मैरी ने नईम को प्रपोज किया। फिर क्या था साल 2017 आते – आते इन्होने शादी कर ली. नईम को कनाडा के वीजा के लिए कई समस्याये झेलनी पड़ी. आखिरकार नईम और मैरी कनाडा में एक साथ नहीं रह पाए. अब 6 साल बाद मैरी पाकिस्तान आ रही है. मैरी अब 6 माह तक नईम के साथ ही रहने वाली है.

कैसे हुवा मैरी से प्यार

पाकिस्तानी लोग नईम को लालची ‘गोल्‍ड डिगर’ कहने लगे है. ऐसे में नईम ने इन सब को करारा जबाब दिया है. नईम का कहना है मैरी के पास धन – दौतल नहीं है. उसका गुजरा तो सिर्फ पेंशन के जरिये हो रहा है. वह एक सामान्‍य जीवन जी रही है. ऐसे में उसे ‘गोल्‍ड डिगर’ पुकारना गलत है. नईम ये कहा वो दोनों एक दूसरे एक सच्चा प्यार करते है. नईम जब डिप्रेशन में था तब मैरी ही थी जिससे वो अपने दिल की बात बताता था.

वह हर वो बात मैरी के साथ शेयर करता था जो दुसरो से कहने में हिचकिचाता था. जब उनका बुरा वक्त चल रहा था तब मैरी ने ही साथ दिया। नईम इन सब अफवाहों को नजर अंदाज कर रहे है उनका मानना है लोगो के कहने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

1 thought on “क्या यही प्यार है पाकिस्तानी दूल्हा 35 का कनेडियन दुल्हन 70 की”

Leave a Comment