मिलिए इंडिया की पहली एआई एंकर सना से

आज का युग टेक्नोलॉजी का है. हर काम हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से करना चाहते है. और हो भी रहा है. ऐसा ही एक काम कर दिखाया है इंडिया के एक न्यूज़ ग्रुप ने. इस न्यूज़ ग्रुप का नाम है इंडिया टीवी (आज तक) जी हां , इन नेटवर्क ने अपने न्यूज़ एंकर की जगह एक रोबोट को दे दी. भारत के लिए यह एक उपलब्धि ही है. इस रोबोट का नाम है सना AI.

AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है जैसे आपने OpenAI का इस्तेमाल किया होगा। ठीक उसी तरह से आप आज तक पर एक ऐसी एंकर से न्यूज़ सुनेंगे जो एक AI है. यह हमारे देश की मिडिया के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है. आज के इस आर्टिकल में हम AI Sana के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे

मिलिए इंडिया की पहली एआई एंकर सना से

इंडिया की पहली सना एआई एंकर

भारत में सबसे सर्वश्रेठ कहे जाने वाले न्यूज़ चैनल आज तक पर मार्च 2023 में AI न्यूज़ एंकर सना को प्रस्तुत किया गया. यह किसी भी भारतीय न्यूज़ चैनल की पहली AI न्यूज़ एंकर है. पुरे भारत के लिए यह के गर्व की बात है. लोगो को तो विश्वास भी नहीं हो पा रहा था की ऐसा भी हो सकता है. AI न्यूज़ एंकर, सना को पहली बार ब्लैक एंड व्हाइट शो में लॉच किया गया. इस शो के एंकर सुधीर चौधरी है यह शो आज तक चैनल का सबसे बेस्ट शो है.

इसी शो में सह-एंकर के रूप में AI न्यूज़ एंकर सना को प्रस्तुत किया गया. AI न्यूज़ एंकर, सना सभी प्रकार के समाचारो को पढ़ने , समझने में सक्षम है, इतना ही नहीं AI Sana अपनी समाचार रिपोर्ट भी तैयार कर सकती है. न्यूज़ चैनल्स पर जो डिबेट शो होते है उसमे भी सना सवाल – जबाब कर सकती है, दर्शको से बात कर सकती है.

क्या फायदे है एआई न्यूज एंकर के

एआई न्यूज एंकर ने आने से कई लाभ हो सकते है. हम आपको बिंदुवार समझा देते है.

  • 24/7 काम करने की क्षमता होती है. जिसके कारण न्यूज़ चैनल को किसी न्यूज़ को लगातार कवर कर सकता है.
  • एआई न्यूज एंकर वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग कर सकता है जिसका मतलब होता है की वह किसी के प्रति संवेदनशील नहीं होते हैं.
  • इनको ब्रेकिंग न्यूज़ या फिर दूसरी गहन विश्लेषण प्रदान करने के लिए प्रोग्राम के लिए जल्द तैयार किया जा सकता है.
  • एआई एंकर मानवीय त्रुटियों से परे होता है. वह लगातार एक गति में, एक स्वर में और सटीकता के साथ काम कर सकते है.
  • यह कई भाषाओ में एक साथ काम कर सकते है.
  • एआई एंकर श्रवण बाधित लोगों के लिए भी वरदान साबित हो सकते है.
  • एआई एंकर , मानव न्यूज़ एंकर की तुलना में काफी सस्ता हो सकता है क्यों की एक मानव एंकर को काफी मोटी सैलरी देनी होती है , अन्य खर्चे भी होते है. इस दृस्टि से एआई एंकर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

एआई न्यूज एंकर के नुकसान

हर सिक्के के दो पहलू ठीक वैसे ही एआई एंकर से भी कुछ फायदे भी है तो कुछ नुक़सान – जो इस प्रकार है

  • सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को लेकर है. अगर चैनल पर एआई एंकर ही काम करने लग गए तो उन मानव एंकर का क्या होगा।
  • ऐसे मानव एंकरों की नौकरी विस्थापन का खतरा बढ़ जायेगा। हो सकता है नौकरी ही छूट जाए.
  • एआई एंकर के पास जो डेटा होता है उसकी गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा प्रश्न बनता है.
  • एआई एंकर किसी भी प्रकार का डिसीजन नहीं ले सकते ये सिर्फ उतना ही कर सकते है जिसके लिए इनको प्रोग्राम किया गया है.
  • किसी भी जानकारी को बिना सोचे समझे लोगो के सामने रख सकते है चाहे वो जानकारी गलत ही क्यों ना हो. जैसे – राजनीतिक एजेंडा
  • एआई एंकर विश्वसनीयता पर सवाल उठना भी लाजमी है. लोग कैसे विश्वास करेंगे की ये एंकर जो जानकारी दे रहा है जो कितनी सच है.
  • अपने दर्शको से भावनात्मक जुड़ाव का अभाव तो हमेशा ही रहेगा। यह जुड़ाव केवल एक मानव एंकर ही ला सकता है.

एआई न्यूज एंकरों का भविष्य और प्रभाव

भविष्य में क्या होगा ये तो अभी कहना भी जल्दबाजी होगा लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है एआई न्यूज एंकरों का हमारे जीवन में दीर्घकालिक प्रभाव होगा। इनका प्रभाव तेजी से बढ़ता चला जायेगा। क्यों की तकनिकी विकास तेजी से हो रहा है.

हमारे भारतीय मिडिया में भी उथल -फुथल मच गयी जब इंडिया टुडे ने देश का पहला एआई न्यूज एंकर सना प्रस्तुत किया। शायद भविष्य में कई न्यूज़ चैनल पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल जाए. अगर ऐसा होता है तो हमारे मिडिया एक नई ऊचांई को छू लेंगे।

अंतिम शब्द

AI Sana भारत की बढ़ती हुयी तकनिकी ताकत को दर्शाता है. यह हमारे डिजिटल मीडिया के लिए भी एक शुभ संकेत है. न्यूज़ की दुनिया में इससेक्रांतिकारी बदलाव आने की भी संभावनाएं है. अब AI Sana ऐसा कर पाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। इनका भविष्य केसा होगा भविष्य में और भी कोई एआई समाचार एंकर आएगा तो वो क्या सना से बेहतर होगा। ऐसे ही कुछ प्रशन मेरे मन में भी है लेकिन इनका जबाब अभी कोई नहीं दे सकता इसके लिए हमे समय का इन्तजार करना होगा।

Leave a Comment