एलोन मस्क का xAI: पूर्व Google और OpenAI इंजीनियर क्रांतिकारी AI स्टार्टअप लॉन्च करने के लिए एकजुट हुए

स्पेस ,एक्स , टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने बुधवार 12 जुलाई 2023 को एक बड़ी घोषणा कर दी. यह एक ऐसी घोषणा थी जिसको लेकर बड़ी – बड़ी AI कम्पनीज को टेंशन हो सकती है. AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की होड़ में पहले से ही Open AI , Google और Microsoft लगी हुयी है. लेकिन अब मस्क ने भी एलान किया है की वह भी जल्द ही xAI लॉन्च करेंगे। हालांकि एलोन मस्क का यह भी मानना है की AI भविष्य के लिए खरतनाक साबित हो सकते है. इसलिए इनपर लगाम लगाने की भी जरूरत है.

Elon Musk's xAI Former Google and OpenAI Engineers Unite to Launch Revolutionary AI Startup
Elon Musk’s xAI Former Google and OpenAI Engineers Unite to Launch Revolutionary AI Startup

क्या है एलोन मस्क का प्रोजेक्ट xAI

वर्तमान में AI तकनीक का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. हम खुद भी ऐसी ही तकनीक पर निर्भर होने लगे है. इसी बात को ध्यान में रखते हुवे अब एलोन मस्क ने भी AI की दुनिया में कदम रखा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है की वो AI पर काम करने जा रहे है। OpenAI यानि ChatGPT का नाम तो आपने सुना ही होगा पहले ये OpenAI के साथ थे, बाद में इससे अलग हो गए. अब इन्होने ऐसे लोगो की टीम बनाई है जिससे ऐसा लग रहा है एलोन मस्क कुछ बड़ा करने जा रहे है.

इस टीम में Google , Microsoft और OpenAI ,  टेस्ला, डीपमाइंड के लोगो को शामिल किया गया है. ये वो लोग है वो इन कम्पनीज के साथ काम कर चुके है. xAI की इस टीम में टोनी वू (Google) , इगोर बाबुस्किन (डीपमाइंड के पूर्व इंजीनियर) , ग्रेग यांग (माइक्रोसॉफ्ट) और क्रिश्चियन सजेगेडी (Google के एक शोध वैज्ञानिक) इत्यादि शामिल है. xAI का अभी सिर्फ स्टार्टअप है. इसे धीरे धीरे ऐसा बनाने का उद्देश है जो ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझे साथ ही सबके लिए लाभकारी और सुरक्षित भी.

मिलिए xAI की टीम से

  1. एलोन मस्क
  2. इगोर बाबुस्किन
  3. मैनुएल क्रोइस
  4. युहुई (टोनी) वू
  5. क्रिश्चियन सजेगेडी
  6. जिमी बा
  7. टोबी पोहलेन
  8. रॉस नॉर्डीन
  9. काइल कोसिक
  10. ग्रेग यांग
  11. गुओडोंग झांग
  12. ज़िहांग दाई

क्या होगी xAI की विशेषताए

  • मस्क XAI से एक ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते है जो मानव जीवन के लिए ज्यादा फायदेमंद हो.
  • तकनीक ऐसी हो जिसमे तार्किक शक्ति हो मनुष्य के तौर तरीके को समझ सके.
  • AI दुनिया के लिए खतरा हो सकता है ऐसे में XAI को विश्वसनीय और सुरक्षित बनाना है.
  • दुनिया की जलवायु परिवर्तन को समझना इसका काम होना चाहिए।
  • दुनिया में गरीबी कैसे दूर हो इसके लिए क्या होना चाहिए इसका हल निकालना।

उपसंहार

दुनिया में जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है वैसे वैसे दुनिया में खतरा भी बढ़ता जा रहा है. AI हमारे विश्व के लिए फायदेमंद हो सकते है पर इससे होने वाले खतरों को भी नकारा नहीं जा सकता। अब हमे ये देखना है की भविष्य में AI का क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी।

xAI Elon Musk की वेबसाइट का नाम क्या है ?

xAI Elon Musk की वेबसाइट का नाम https://x.ai/ है.

एलोन मस्क की xAI कंपनी का नाम क्या है ?

एलोन मस्क की xAI कंपनी का नाम X AI Corp है.

Leave a Comment