“आदिपुरुष” के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर, कितनी संपत्ति के मालिक हैं

तेरी गलियां, तेरी मिट्टी , फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे गाने आज भी लोगो की जुबां पर है. ये ऐसे सुपर हिट गाने है जिनको भुला कर भी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे गाने बार बार सुनने का मन करता है. आज के इस आर्टिकल में आपको इन गानो को लिखने वाले सख्सियत के बारे में बताने जा रहे है. जी हां इनका नाम मनोज मुंतशिर है. इनका असली नाम मनोज शुक्ला है. लेकिन इस नाम से बोहोत कम लोगो जानते है. शायद आपने भी ये नाम पहले कभी नहीं सुना होगा। मनोज मुंतशिर बॉलीवुड की कई मूवीज के गाने लिख चुके है जो सुपरहिट  साबित हुए है. ऐसी कई मूवीज है जिनके डायलॉग भी इन्होने लिखे है.

"आदिपुरुष" के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर, कितनी संपत्ति के मालिक हैं

मनोज मुंतशिर का जीवन

मनोज मुंतशिर का जन्म  27 फरवरी, 1976 को  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश  में हुवा। अभी वह 47 साल के हो गए है. लेकिन इनके चेहरे की चमक आज भी कम नहीं हुयी है.  मनोज मुंतशिर ब्राह्मण समाज से है. पिता का नाम शिव प्रताप शुक्ला है जो एक किसान है, इनके एक पंडित भी है इसलिए वह पूजा – पाठ का काम भी करते है. मनोज के माताजी के बारे में अभी कई जानकारी हमे प्राप्त नहीं है. इनकी पत्नी का नाम नीलम  मुंतशिर है वह एक स्कूल टीचर है. इसके साथ भी वह एक राइटर भी है. मनोज मुंतशिर के एक सुपुत्र है जिसका नाम आरु है.

विवादित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया

अभी हाल ही में आदिपुरुष मूवी रिलीज हुयी है. यह मूवी शुरू से ही विवादों में है. जब आदिपुरुष मूवी का टीजर रिलीज हुवा तब इस मूवी के कलाकारों की वेशभूषा को लेकर विवाद खड़ा हुवा। उस वक्त हनुमान जी के लुक को लेकर भी काफी हंगामा हुवा था. अब ये फिल्म रिलीज हो गयी है सिर्फ तीन दिनों में इस मूवी ने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. लेकिन अब आदिपुरुष मूवी पर नए विवाद खड़े हो गए है. यह विवाद मूवी के डायलॉग को लेकर है. इसमें हनुमान के कुछ ऐसे ही विवादित संवाद है “कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की “. ऐसे और भी कुछ विवादस्पद विषय है जिसको लेकर लोगो में काफी नाराजगी है.

नेपाल से भी ‘आदिपुरुष’ मूवी को लेकर आपत्ति आयी है. मूवी में माँ सीता को भारत की बेटी बताया है इस बात पर नेपाल ने ऐतराज जताया। क्यों की सीता का जन्मस्थल नेपाल (जनकपुरी) है। इन सारे विवादों के लेकर फिल्म निर्माताओं और राइटर मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ में कुछ बदलाव करने के संकेत दिए है.

मनोज मुंतशिर की नेट वर्थ

मनोज मुंतशिर अपने जीवन की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया रेडियो में काम करते थे. इसके बाद वो पढाई करने के लिए मुंबई आ गए. मुंबई आने के बाद मनोज मुंतशिर की मुलाक़ात अनूप जलोटा से हुई। मनोज ने उनको एक गजल सुनाई , इस गजल को सुनकर अनूप जलोटा काफी प्रभावित हुवे, और 100 का नोट निकालकर मनोज मुंतशिर के हाथो में थमा दिया। यह इस फील्ड की इनकी पहली कमाई थी. विकिपीडिया, फोर्ब्स और IMDb जैसे प्रशिद्ध विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से मनोज मुंतशिर की नेट वर्थ $62 मिलियन है. अब ये कितनी सच है ये हमे नहीं पता. मनोज के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. इन गाड़ियों में ऑडी क्यू7 शामिल है.

मनोज मुंतशिर मूवीज लिस्ट (डायलॉग , लिरिक्स)

मनोज मुंतशिर एक प्रशिद्ध गीतकार और संवाद लेखक है इन्होने बॉलीवुड की कई मूवीज के लिए डायलॉग और लिरिक्स लिखे है. हमने आपके लिए निचे एक लिस्ट तैयार की है

  • आदिपुरुष (2023) – संवाद लेखक
  • विक्रम वेधा (2022)- गीतकार, संवाद लिखे
  • राधे श्याम (2022) – गीतकार (हिंदी गाने)
  • शेरशाह (2021)- गीतकार
  • सत्यमेव जयते 2 (2021)- गीतकार
  • प्रणाम (2019)- गीतकार
  • द बॉडी (2019) – गीतकार
  • मरजावां (2019)- गीतकार
  • कबीर सिंह (2019)- गीतकार
  • केसरी (2019)- गीतकार
  • नोटबुक (2019) – गीतकार
  • हाफ गर्लफ्रेंड (2017)- गीतकार
  • नूर (2017)- गीतकार
  • नाम शबाना (2017) – गीतकार
  • काबिल (2017)- गीतकार
  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) – गीतकार, संवाद लेखक
  • एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) – गीतकार
  • एयरलिफ्ट (2016) – गीतकार
  • रुस्तम (2016)- गीतकार
  • लव यू… मिस्टर कलाकार! (2015)- गीतकार
  • बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) – गीतकार, संवाद लेखक
  • वुडस्टॉक विला (2008) – गीतकार
  • द ग्रेट इंडियन बटरफ्लाई (2007) – गीतकार

मनोज मुंतशिर गानो की सूची

  • तेरी मिट्टी (केसरी मूवी)
  • गलियां (एक विलेन मूवी )
  • कौन तुझे (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
  • कैसे हुआ (कबीर सिंह मूवी)
  • दिल मेरी ना सुने (बाहुबली: द बिगिनिंग मूवी)
  • फिर भी तुमको चाहूंगा (बाहुबली 2: द कन्क्लूजन)
  • रोज़ाना (नाम शबाना मूवी)
  • बंदे (विक्रम वेधा मूवी)

मनोज मुंतशिर की पत्नी का नाम क्या है ?

मनोज मुंतशिर की पत्नी का नाम नीलम मुंतशिर है

क्या मनोज मुंतशिर के पास प्राइवेट जेट है ?

नहीं, मनोज मुंतशिर के पास कोई प्राइवेट जेट नहीं है

मनोज मुंतशिर की नेट वर्थ कितनी है ?

मनोज मुंतशिर की नेट वर्थ 62$ मिलियन के लगभग है. यह एक अनुमानित नेट वर्थ है जो ऑनलाइन सोर्सेज के माध्यम से बताई गयी है.

आदिपुरुष मूवी में प्रभास को आवाज किसने दी ?

आदिपुरुष मूवी में प्रभास को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी

आदिपुरुष मूवी का लोगो विरोध क्यों कर रहे है?

आदिपुरुष मूवी के रिलीज होने से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया था. लेकिन आदिपुरुष मूवी रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग पर अब काफी बवाल मचा हुवा है. साथ ही सीता को भारत की बेटी बताये जाने पर नेपाल एतराज जता रहा है. मनोज मुंतशिर ने इस विवाद को रोकने के लिए मूवी के डायलॉग बदलने के बात भी कही है.

Leave a Comment