राजस्थान के डेगाना शहर में मिला ‘व्हाइट गोल्ड’ का खजाना

राजस्थान राज्य के डेगाना शहर का नाम टंगस्टन के लिए जाना जाता है लेकिन अभी हालिया रिसर्च से पता चला है की डेगाना में लिथियम का भण्डार है. यह भण्डार कश्मीर में मिले भण्डार से भी अधिक बताया जा रहा है. लिथियम को सफ़ेद सोना या वाइट गोल्ड भी कहा जाता है. देश में ही लिथियम मिलने से हमारे देश का दबदबा दुनिया पर बढ़ेगा। क्यों की अभी केवल चीन ही एक ऐसा देश है तो पूरी दुनिया को लिथियम उपलब्ध करवाता है. लेकिन अब हमारे देश में भी दो जगह लिथियम के भण्डार मिले है. पहला लिथियम भंडार कुछ ही महीनो पहले जम्मू कश्मीर के रियासी जिमे में मिला और अब राजस्थान राज्य के डेगाना शहर (नागौर जिला) में मिला है. डेगाना में लिथियम के मिलने से आने वाले समय में डेगाना की काया पलट हो सकती है. डेगाना के वासियो को रोजगार मिलने की सम्भवनाये बढ़ जायेगी। इसलिए डेगाना वासियो की लिए तो ये ख़ुशी की बात है ही साथ ही देश के लिए भी एक ख़ुशी की बात है.

लिथियम / सफेद सोना / व्हाइट गोल्ड का उपयोग

लिथियम काफी अनमोल होता है इसे वाइट गोल्ड या सफ़ेद सोना भी कहा जाता है. इस वाइट गोल्ड का इस्तेमाल सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वस्तुओ के लिए होता है जो चार्जेबल बैटरी से चलते है. इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में लैपटॉप , स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट्स , इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन इत्यादि शामिल है. हमारे देश में इन चार्जेबल बैटरियो को बनाने के लिए लिथियम की जरूरत पड़ती है इसलिए यह सफ़ेद सोना दूसरे देशो से आयात करना पड़ता है. भारत तक़रीबन 96 प्रतिशत तक ये सफ़ेद सोना आयात करता है.

दावा है कि देश की 80 फीसदी भरपाई कर सकता है ?

भारत सरकार की GSI सर्वे टीम ने काफी लम्बे समय से डेगाना में सर्वे कर रही है. इसी सर्वे से पता चला की की डेगाना व् इसके आसपास के इलाके में लिथियम के काफी बड़े भण्डार है. इन भण्डारो से भारत में लिथियम की तक़रीबन 80% भरपाई हो सकती है. भारत को लिथियम के लिए चीन पर निर्भर होना पड़ता था. लेकिन अब भारत में दो जगह लिथियम के भण्डार मिलने से चीन को झटका लग सकता है. लिथियम के आयात करने से भारत को काफी खर्च करना पड़ता था लेकिन अब ये खर्च बच सकेगा। हम आपको बता दे की दुनिया में चीन के लिथियम की इतनी डिमांड है की हर 10 लिथियम बैटरियों में से 4 बैटरी उसके लिथियम से बनी है. पुरे विश्व में चीन अकेला 77 % मार्किट पर राज करता है.

भारत केलिए लिथियम निर्यातक देश

देशमिलियन (डॉलर में)प्रतिशत
चीन430.5453.76
हांग – कांग239.829.94
वियतनाम39.934.99
अमेरिका32.664.08
जापान18.392.3
कोरिया8.41.05
सिंगापूर6.580.82
चिली3.880.48
मलेशिया3.870.48
जर्मनी2.820.35

Leave a Comment