डेगाना में RSCIT कोर्स के लिए रजिस्ट्रड कंप्यूटर सेण्टर

डेगाना शहर दिनोदिन प्रगति करता जा रहा है. नित नए विकास के काम हो रहे है. एजुकेशन के मामले में तो हब सा बनता जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. हर गली में कोई ना कोई कोचिंग क्लास न स्कूल जरूर है. ऐसे में यदि हम कंप्यूटर सेंटर्स की बात करे तो आज से 2 – 3 साल डेगाना की गली गली में कंप्यूटर सेण्टर खुल गए थे लेकिन आज की तारीख में सिर्फ चुनिंदा कंप्यूटर सेण्टर ही बचे है. इन चुनिंदा कंप्यूटर सेण्टर में सबसे बड़ा नाम राजीव गाँधी कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट है. यहां पर साल में कम से कम 1500 स्टूडेंट्स कंप्यूटर सीख कर जाते है. जिसमे RSCIT , Tally , Basic कंप्यूटर कोर्सेज शामिल है.

Degana में RSCIT कोर्स के लिए रजिस्ट्रड कंप्यूटर सेण्टर

  1. राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RGCEI)
  2. इंडियन एजुकेशन एकेडमी
  3. जयश्री कॉलेज
  4. शिवा कॉलेज
  5. हिंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डेगाना
  6. बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी
  7. मारवाड़ कंप्यूटर एजुकेशन

1. राजीव गाँधी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट (RGCEI)

ITGK Code – 32290233

Email : rgceidegana@gmail.com

Contact : 7877829946, 8104304141

डेगाना का सर्वाधिक लोकप्रिय सेण्टर राजीव गाँधी कंप्यूटर डेगाना है. हर किसी के जुबान पर बस इसी का ही नाम होता है. इस सेण्टर की सबसे बड़ी ख़ास बात इसका अनुशासन है. दूसरा सबसे बड़ा कारण इस सेण्टर के डायरेक्टर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता जो एडमिशन के वक्त बोला जाता है वो ही स्टूडेंटन्स को मिलता है. कंप्यूटर शिक्षा में निपुणता के लिए डेगाना के लोग इसी सेण्टर को चुनते है. क्यों की यह सेण्टर सर्टिफिकेट के साथ -साथ शिक्षा भी देते है।

2. इंडियन एजुकेशन एकेडमी

ITGK Code – 32290042

Email : ratanjewlya@gmail.com

Contact : 9251802131

राजीव गाँधी कंप्यूटर (RGCEI) के पास ही इंडियन एजुकेशन एकेडमी है जो RKCL से इसी नाम से रजिस्ट्रड है. आप RKCL.In की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर आप इस सेण्टर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस सेण्टर की शुरुआत साल 2009 में ही हो गयी थी. तब इस सेण्टर की मान्यता राजीव गाँधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन से ली गयी थी. इसलिए इसे आज भी राजीव गाँधी कंप्यूटर नाम से भी जाना जाता है. इस सेंटर को फिलहाल सूरज नायक चलाते है.

3. जयश्री कॉलेज

ITGK Code – 32290182

Email : jayshreedegana@gmail.com

Contact : 9828944314

डेगाना में जयश्री कॉलेज भी काफी प्रशिद्ध है. जयश्री कॉलेज डेगाना के संचालक श्री शौकत खान है. यह कॉलेज काफी लम्बे अरसे से चली आ रही है. इस कॉलेज में कंप्यूटर कोर्सेज के अतिरिक्त सभी प्रकार के कॉलेज कोर्सेज भी करवाए जाते है. जैसे BA, BCOM, BCA, PGDCA MA इत्यादि। जयश्री कॉलेज डेगाना के हॉस्पिटल चौराहे में कठोरी मार्किट में स्थित है.

4. शिवा कॉलेज

ITGK Code – 32290366

Email : jayshreeharsor@gmail.com

Contact : 9413772512

यह कॉलेज पिछले कुछ ही सालो में खुली है. अभी यह कॉलेज मारुती नंदन मार्किट , बाबा रामदेव चौराहा , टाँकीपुरा में स्थित है. लेकिन RSCIT में इस कॉलेज का ज्यादा नाम नहीं है. शिवा कॉलेज भी सभी प्रकार के कॉलेज कोर्स करवाते है. इन कोर्सेज में BA, BCOM, BCA, PGDCA MA इत्यादि शामिल है. शिवा कॉलेज के डायरेक्टर चैन जी कटारिया है.

5. हिंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डेगाना

ITGK Code – 32290216

Email : prakashankiya673@gmail.com

Contact : 7297053094

हिन्द कॉलेज डेगाना में LIC ऑफिस के पास है. प्रकाश अणकिया इसके डायरेक्टर है. हिन्द कॉलेज में भी RSCIT कोर्स उपलब्ध है.कॉलेज कोर्सेज में BA, BBA, NA. Bsc, B.LiB, MBA इत्यादि उपलब्ध है.

6. बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी

ITGK Code – 32290102

Email : gsgaur007@rediffmail.com

Contact : 9887526942

यह सेण्टर डिप्टी ऑफीस के पास ही है. बेस्ट कंप्यूटर डेगाना का सबसे पुराना कंप्यूटर सेण्टर है. काफी सालो से अपनी सेवाएं दे रहा है.

7. मारवाड़ कंप्यूटर एजुकेशन

ITGK Code – 32290244

Email : marwar.collegedgn@gmail.com

Contact : 9460543180

डेगाना की मारवाड़ कॉलेज भी RKCL से रजिस्ट्रड है. यह सेण्टर अजमेर , मेड़ता बाइ – पास पर स्थित है. डेगाना में मनीष रेस्टोरेंट और होटल के ठीक सामने आपको एक बिल्डिंग दिख जाएगी।

8. डिसिशन एजुकेशन सेण्टर

ITGK Code – 32290183

Email : pchoudhary969@gmail.com

Contact : 9983600487

यह सेण्टर डेगाना की MP में स्थित है.

अंत में

डेगाना में RSCIT कोर्स के लिए रजिस्ट्रड कंप्यूटर सेण्टर की लिस्ट हमने RKCL.in की ऑफिसियल से तैयार की है. हमे पूरी उम्मीद है की आपको एक स्टिक जानकारी मिली होगी। किसी भी प्रकार के बदलाव होने पर आप हमे सूचित कर सकते है इसके लिए निचे कमेंट करे.

Leave a Comment